gmail se contact kaise nikale
gmail se contact kaise nikale ? क्या mobile खो जाने पर उसमें saved किया गए सभी contacts को पाना मुमकिन है पर अगर आप gmail का यूज़ करते हैं तो आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल में saved किए गए सभी परिजनों के नंबर पा सकते हैं gmail se contact kaise nikale
आज हर कोई Android mobile यूज करता है और साथ में वह gmail ID भी use करता है अगर आप Gmail ID यूज करते हैं और आपके पास Gmail ID और password है तो आप बड़े ही आसानी से अपने gmail Id से contact नंबर निकाल सकते हैं
आज हमें अगर जब भी किसी से बात करनी होती है तो हम अपने कांटेक्ट लिस्ट से उस person का नंबर निकाल कर उसे contact कर लेते हैं
यदि आपने अपना फोन खो दिया है और आपने अपने Contacts गूगल में सेव किए थे तो आप बड़ी आसानी से अपने कांटेक्ट की पूरी लिस्ट को निकाल पाएंगे
अगर आपने अपने contacts सेव किया था तभी आप इस ब्लॉग को आगे पढ़े और आपके पास उस जीमेल आईडी का पासवर्ड और जीमेल आईडी है तो चलिए बिना टाइम खराब किये जानते हैं gmail se number kaise nikale
Steps Gmail Id se contacts kaise nikale
STEP 1. Cotacts.google.com लिखकर सर्च करना है
सबसे पहले आपको गूगल क्रोम खोल लेना है और आपको गूगल पर Cotacts.google.com लिखकर सर्च करना है
आप जैसे ही contacts.google.com लिखकर सर्च करते हैं आपके सामने कुछ ऐसा page ओपन हो जाएगा आपको यहां पर अपना जीमेल आईडी डाल कर next पर क्लिक करना है

Step2. Email ID or password डाले
अब आपको अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड यहां पर डालना है और पासवर्ड डालकर आपको next पर क्लिक करना है

STEP 3. congratulations आपके सभी contacts
अब जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हैं आप देखेंगे आपके सामने आपके मोबाइल के जितने भी कांटेक्ट लिस्ट है सभी आपके सामने आ चुके हैं और इस तरह से आप अपने खोए हुए सभी contacts number को यहां से पा सकते हैं

अगर आपने अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड खो दिया है तब आप ऐसे में forgot password पर जाकर अपने पासवर्ड को दोबारा पा सकते हैं इसके लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए
ताकि आपके मोबाइल पर OTP आ जाये और आप उस OTP के मदद से password को reset कर सकते है