Love Shayari for Life partner – आज मैं आपके लिए Best shayari for life partner लाया हु उम्मीद करता हु आपको जरुर पसंद आएगा हम सभी एक ज़िन्दगी लाइफ पार्टनर के बिना अधूरी हैं और ऊपर वाले ने हर किसी के लिए के लाइफ पार्टनर बनाया हैं जो सिर्फ आपके ज़िन्दगी को खुशियों से भरने के लिए इस दुनिया में आये हैं
इसलिए यह बहुत जरुरी हो जाता हैं की आप अपने लाइफ पार्टनर को हमेशा खुश रखे इसके लिए आप उन्हें इस तरह के Life Partner shayari जरुर share करे

अधूरी सी कहानी दिल ## की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास
हो सिर्फ तुम।
अधूरी सी कहानी दिल ## की और पूरा प्यार तुम,
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद तुम,
अनछुआ दिल का कोना और रुह मे घुला एहसास
हो सिर्फ तुम।
कोई फर्क नही पड़ता ## कि तुमने किसे चाहा
और कितना चाहा….. हमें तो ये पता है
कि हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा…
I Love You !!

तड़प के देखो ## किसी की चाहत में;
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है;
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे;
तो कैसे पता चले के.. प्यार क्या होता है!!
रूठी जो जिदंगी ## तो मना लेंगे हम;
मिले जो गम वो सह लेंगे हम;
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो;
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम!!

तुझे देखु तो सारा ## जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है!
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है!
दीवानगी मे कुछ ## एसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे ।
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।।।

कुछ उलझे ## सवालो से डरता हे दिल
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल
मुस्कुराते पलको ## पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था,कि ठहरो हम अभी आते हैं……….

हकीक़त कहो ## तो उनको ख्वाब लगता है ..
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम ………….
और एक वो है ….जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है………………
उगता हुआ ## सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!










जाने – मेरा जन्मदिन कब है