Paytm से पैसे कैसे कमाए जाने सभी तरीके
paytm se paise kaise kamaye ? आपका स्वागत है fullhindi पर, आपमें से बहुत से लोग हमेशा यह search करते होंगे Paytm से पैसे कैसे कमाए, Paytm क्या है, Paytm के नए-नए promo codes, Paytm से पैसे कमाने के तरीके, Paytm cashback offers, App से paytm money कमाए, पर अब आपको ये article पढ़ने के बाद कभी भी ये search करने की जरुरत नहीं पड़ेगी की paytm से पैसे कैसे कमाए |
इसलिए आज मैं आपको Paytm से पैसे कैसे कमाए सारे तरीके बताने वाला हू जो पूरी तरह से सही और Genuine तरीके हैं जिससे बहुत से लोग इंडिया में पैसे कमा रहे हैं
जैसा कि आप जानते होंगे Paytm की शुरुआत 2010 में हुई थी और विजय शेखर शर्मा Paytm के संस्पाथक है और इसका Head office नोएडा में मौजूद है
और अगर आपने Paytm app download नहीं किया तो आप Download पर click करके Paytm app Download कर सकते हैं
और यदि आपने पहले से ही download कर रखा है तो आप यहाँ click करे और जाने paytm से पैसे कैसे कमाए
उसके बाद create new account पर क्लिक करके, आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पासवर्ड डालकर create new account पर क्लिक करना है
उसके बाद आप अपना mobile no. , password और gmail ID डालकर create new account पर click करे अब आपका paytm account open हो जायेगा
Paytm क्या है
चलिए पहले Paytm क्या है इसके बारे में थोडा जान लेते हैं Paytm app ऑनलाइन पेमेंट सर्विस हैं जो Payment लेने और देने को आसान और पूरी तरह से सुरक्षित बनाती हैं इसका पूरा नाम pay through mobile है और paytm mall से आप online shopping कर सकते है आप बहुत से सेवाओं के भुगतान के लिए Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं
- मोबाइल रिचार्ज करने के लिए
- डिश टीवी रिचार्ज करने के लिए
- क्रेडिट कार्ड या बिजली का बिल का भुगतान करने के लिए
- किसी को पैसे भेजने के लिए
- ऑनलाइन shopping करने के लिए
- Movies, flight, bus, hotels के टिकट बुक करने के लिए
- और भी ऐसे बहुत से भुगतान है जो आप Paytm से कर सकते हैं
Paytm से पैसे कैसे कमाए
अब आपको कभी भी गूगल में यह search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि Paytm से पैसे कैसे कमाए क्योंकि आज मैं आपको वह सभी तरीके बताने वाला हूं जिससे आप पेटीएम से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते हैं Paytm से पैसे कैसे कमाए
Best 2019 Paytm earning apps
आप video में बताये गए apps को video के निचे दिए गए लिंक से download कर सकते है जिससे आपको रेफरल बोनस मिल पाए
यह video killer Ashu youtube channel से ली गयी है
Apps को download करे
यह भी पढ़े – Online paisa kaise kamaye
Paytm cashback offers से पैसे कमाए
हम सभी को अपना मोबाइल, TV, बिजली का बिल आदि का भुगतान करना होता हैं और हमें ऑनलाइन शॉपिंग भी करनी होती है ऐसे में Paytm हमें बहुत से ऐसे Offers देता है जिससे हम अपने पैसो को बचा सकते हैं
आपको मैं एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप Paytm पर आ रहे सबसे Latest Offers के बारे में आसानी से जान सकते हैं इस वेबसाइट पर आप Paytm के सभी आने वाले Offers के बारे में जान सकते हैं desidime.com जी हां दोस्तों यह वेबसाइट है जहां से आप Paytm के आने वाले offers और promo codes के बारे में जान सकते हैं
आप इस तरह से Promo codes से पैसे बचा सकते है जैसे मुझे अपना एक डिश टीवी का रिचार्ज करना है तो देखिये मैं ₹100 का रिचार्ज में किस तरह से ₹10 बचा सकता हूं
STEP 1. अब मैंने proceed to recharge पर click किया

Step 2. अब मैंने apply promocode पर click किया और जैसा की आप देख सकते है ये apply हो चूका है
इस तरह से आप भी flight ticket, bus ticket, movies ticket बुकिंग, mobile रिचार्ज, credit card payment और भी अन्य तरह के सभी भुगतानों में promo codes का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकते हैं
UPI money transfer से पैसे कमाए
हम सभी को पैसे ट्रांसफर करने होते हैं लेकिन आप में से सिर्फ कुछ ही लोग Paytm का इस्तेमाल करते होंगे पैसे Transfer करने के लिए, पर Paytm आपको पैसे Transfer करने के cashback देता है
Step 1. आपको अपने Cashback section में जाना है
Step 2. UPI money transfer offer ऑफर को activate करना है
Step 3. पुरे 10 Transactions पुरे होने पर आपको cash back मिल जाता है
इसके लिए आपको पूरे 10 Transaction करने होते हैं और10 Transaction होने पर Paytm आपके Paytm wallet में cashback add कर देता है दोस्तों यह तरीका पूरी तरह से working तरीका है मैंने इससे आज तक लगभग 6 से ₹7 हज़ार बना लिए हैं
Paytm invite and earn money
जब आप अपने किसी friend को paytm invite के द्वारा invite करते हैं तो आपको Paytm की तरफ से ₹50 का Cashback मिलता है cashback आपके wallet में लगभग 7 दिनों में credit कर दिया जाता है
Cashback तभी मिलता है जब आपका friend अपना पहला मोबाइल या बिल का भुगतान Paytm App के जरिये करता है तब आपको ₹50 आपके paytm wallet में मिलते हैं
Paytm पर अपना प्रोडक्ट बेच कर
आज Paytm के करोडो customers है जो paytm से online shopping करते हैं और यदि आपके पास अपनी कोई दुकान है या ऐसा कोई product है जिसे आप बेचते हैं तो आप Paytm seller programm को Join करके अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं और अपने Product को बढ़िया दाम में इंडिया में कहीं भी बेच सकते हैं
आज पेटीएम बहुत ही भरोसेमंद Brand बन चुका है इसलिए अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आप हर महीने 30000 से ₹40000 कमा सकते हैं यह बिल्कुल Amazon, Flipkart और snapdeal की तरह है आपको अपना seller account बनाना है और अपने product को अपने दाम के मुताबिक List करना है
आप paytm seller account बनाने के लिए इस Paytm seller वेबसाइट पर जा सकते है
आपको पेटीएम पर Product क्यों बेचना चाहिए
भारत में शुरू से ही Flipkart और Amazon का बोलबाला रहा है पर Paytm के आ जाने से हमें Product सस्ते दामों में मिल जाते हैं क्योंकि पेटीएम को Alibaba के द्वारा Support किया जा रहा है और Paytm sellers को पूरी तरह से support किया जाता है और दिन पर दिन Paytm के Customers की संख्या बढ़ती जा रही है साथ में Paytm पर लगभग 600 से ज्यादा Category के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं
Paytm gold से पैसे कमाए
यह तरीका थोड़ा सा Risky तरीका है क्योंकि इसमें आपको Paytm में Gold खरीदना है जो थोड़े समय बाद घट भी सकता है या बढ़ भी सकता है और जब आपको लगता है कि Gold का price बढ़ गया है तो आप सोना बेच कर पैसे कमा सकते हैं जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
ऐसा बहुत बार होता है जब सोने का भाव कम हो जाता हैं तो ऐसे में आप पेटीएम गोल्ड से सोना खरीद सकते हैं
और कुछ महीनों बाद जब सोने का भाव बढ़ जाते हैं तब आप सोना बेचकर पैसे कमा सकते हैं
Paytm gold terms and conditions जरुर पढ़े
Task complete करके Paytm money कमाए
Paytm के आ जाने पर, ऐसी बहुत ही android applicaion बनी जो अनेको प्रकार के छोटे-छोटे काम करवा कर Paytm Cash देती है Internet पर ऐसी बहुत सी applications है जहां पर आपको छोटे-छोटे task पूरा करने होते हैं और task पूरा करने के बाद पैसे आपके Paytm wallet में मिल जाते हैं
चलिए उन Applicaions के बारे में जानते हैं
Databuddy
यह applicaion paytm cash देने वाली सभी applicaions में से सबसे बढ़िया App है यहां पर आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
नए-नए ऐप डाउनलोड करके, फोटोज शायरी अपलोड करके, videos पर add देखकर, छोटे-छोटे Task पूरा करके और Refer कर के, और आप कम से कम ₹20 हो जाने पर अपने Paytm wallet में withdrawn कर सकते हैं
इस App को कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले यहां क्लिक कर इस Application को download करें
2. अपने mobile no को डालें और इसे OTP के द्वारा verify करें ध्यान रहे आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जिससे आपने अपना Paytm account बना रखा है
3. यदि आप पहली बार databuddy applicaion को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको 10 से ₹20 तक Referral Bonus मिलता है
Taskbucks
यह एप्लीकेशन सबसे अधिक पेटीएम कैश देने वाली एप्लीकेशन है इस पर भी आप नए-नए एप्लीकेशन इंस्टॉल करके क्विज खेलकर कॉन्टेस्ट में भाग लेकर रेफर एंड अर्न के द्वारा पैसे कमा सकते हैं
इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले यहां क्लिक कर इस एप्लीकेशन को download करें
- अपने डीटेल्स को डालें और यहां भी आपको OTP के द्वारा VERIFY करना है और ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर यूज़ करना है जिससे आपने अपना पेटीएम का अकाउंट बना रखा है
- और यदि आप पहली बार इस एप्लीकेशन को यूज कर रहे हैं तो आपको ₹25 रफल बोनस आपके अकाउंट में मिलते हैं
- और आप इस एप्लीकेशन से ₹10 हो जाने पर अपने पेटीएम वॉलेट में रिटर्न करा सकते हैं
इसी तरह से ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है जिनके नाम में नीचे दे रहा हूं आप उन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
- Dream cricket (download) आप दिए गए link से डाउनलोड करे और तुरंत 15 रुपय मिलेगा और हर बार referral करने पर आपको 10 rupee मिलता है
- True balance (download) यह मेरा favouite app है 1 साल से कमा रहा हूं और यह एप्लीकेशन जो आपको इनस्टॉल करते हैं ₹5 मिल जाएगा और इसके अंदर भी कुछ ऑप्शन है आप गोल्ड मेंबर बन के ₹50 और 6% कमीशन तक भी ले सकते हो आप अपनी फोन में रिचार्ज कर सकते हैं या फिर अपने दोस्त को भी रिचार्ज करके रिश्तेदारों का phone recharge करके भी पैसा कमा सकते हो
- Newdog (download)
उपर दिए गए link से download करे और पाए 50 rupee आप यहाँ news पढकर पैसे कमा सकते है
वीडियो देखकर पेटीएम कैश कमाए (Best Paytm earning apps)
Paytm money कमाने के लिए आप विडियो देखकर भी पैसा कमा सकते है ऐसी बहुत सी application है पर मै आपको सबसे अच्छी application बताना चाहूँगा एक बात ध्यान रहे यहाँ पर आपको पैसे कम मिलते है
kitto में विडियो देखकर पैसे कमाए डाउनलोड (referral code 521052)
इस एप्लीकेशन से आप विडियो देखकर points earn करते है और 20000 points हो जाने पर आप 20 rs paytm money अपने paytm wallet में ट्रान्सफर कर सकते है साथ में हर एक बार referral पर आपको पुरे 50 rs मिलते है
Game खेलकर paytm money कमाए
- bulb smash
- LOCO game
- 8 Ball Pool
- Battle of Dots App
- Qrumble Box App
- Slide App
Quiz खेलकर paytm kaise kamaye (download करे)
Referral कोड ROHRYFE
दोस्तों मै MobileBazzi के बारे में बताने वाला हु यह application बहुत अच्छा Quiz app है जहां पर आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल करके paytm money कमा सकते हैं अगर आप मेरे referral कोड और link के द्वारा इस application को Download करते हैं तो आपको सीधे ₹10 मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप Quiz खेलने में कर सकते हो
इसमें आपको sign up करना होता है sign up करने के बाद आप वहां पर contest join कर सकते हैं यहां पर दो तरह contest होते हैं एक free contest होता है और दूसरा paid contest होता है
free contest में जाहिर सी बात है free मतलब वहां पर कम पैसे मिलेंगे और paid contest में आपको अधिक पैसे लगाने होते हैं और उसके बाद अगर आप जीतते हैं तो आप अपने लगाए हुए पैसों का कई गुना बना सकते हैं
यहां सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने नॉलेज के अनुसार Quiz खेल सकते हैं यदि आपके पास बॉलीवुड, क्रिकेट किसी भी क्षेत्र में बहुत अच्छी नॉलेज है तो आप उससे मिलता जुलता Quiz खेल सकते हैं और जीते हुय पैसे अपने paytm अकाउंट में भेज सकते हैं
यह भी पढ़े
- ज्वाइन करे अपनी पसंद के whatsapp groups
- जाने अपने बिजली के बिल को कैसे कम करे
- Domain से पैसे कैसे कमाए
- जाने dream 11 से पैसे कैसे कमाए
मेरा अपना अनुभव
मै इन् सभी apps को use कर रहा हु और लगभग हर app से अच्छे पैसे कमा लेता हु इसमें से सबसे अच्छा मुझे UPI money ट्रान्सफर लगता है जो हर रोज आपको 40 rs देता है अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आए तो आप youtube पर विडियो जरुर देखे क्यों मैंने भी वही से सिखा है
मै उम्मीद करता हूं आपको मेरा article “Paytm से पैसे कैसे कमाए” बहुत पसंद आया होगा और अब आपको गूगल पर कभी भी ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि पेटीएम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए अगर आप किसी भी तरह का सुझाव देना चाहते हैं या कुछ भी पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं आपका जवाब जरूर देना चाहूंगा
जय हिंद जय भारत
Please share